देश/ विदेश

उत्तराखंड के इस बेटे ने ढूंढ़ निकाली गूगल की गलती , गूगल ने बुलाया शिकागो ऑफिस…

उत्तराखंड के इस बेटे ने ढूंढ़ निकाली गूगल की गलती , गूगल ने बुलाया शिकागो ऑफिस

उत्तराखंड : देहरादून की एक कंपनी में काम करने वाले 24 वर्षीय साइबर एक्सपर्ट सत्यम रस्तोगी ने दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल में गलती ढूंढ़ निकाली है। गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन में गलती निकालकर सत्यम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बड़ी बात यह है कि गूगल ने भी अपनी गलती को स्वीकार किया है और गूगल की सिक्योरिटी टीम ने सत्यम को 500 डाॅलर की प्रोत्साहन राशि बतौर इनाम दिया है। बता दें कि सत्यम रस्तोगी देहरादून की बेमको साइबर सिक्योरिटी में वेब एप्लीकेशन सिक्योरिटी रिसर्च और हैकर (सीनियर मैनेजर) के पद पर कार्यरत हैं।

सत्यम ने गूगल की साइट पर आने वाले ‘फेमबीट’ जिस पर गूगल का विज्ञापन आता है उसमें सीएसआरएफ नाम का बग (वायरस) ढूंढ निकाला है। वायरस के मिलते ही सत्यम ने गूगल की सिक्योरिटी टीम को फौरन एक मेल भेजा। मेल मिलने के बाद गूगल की ओर से भी वायरस की पुष्टि कर दी गई। बड़ी बात यह है कि गूगल ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सत्यम को बतौर इनाम 500 डाॅलर की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top