उत्तराखंड

आंदोलित कैडर सचिवों को अध्यक्षों ने दिया समर्थन

रोहित डिमरी

सचिवों के हड़ताल जाने से ग्रामीण जनता परेशान
रुद्र्रप्रयाग। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे साधन समिति सचिव जिला परिषद् को साधन सहकारी समिति के सभी अध्यक्षों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी सचिवों को समर्थन देते सरकार से मांगो पर अमल करने की मांग की है।
दरअसल, साधन समिति सचिव अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहा है। मांगों पर अमल न किये जाने से सचिव 19 फरवरी से देहरादून में हड़ताल पर बैठे हैं। ऐसे में जनता की परेशानियां काफी बढ़ गई है। सचिवों के अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने से दूर-दराज क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। साधन सहकारी समिति चन्द्रापुरी के अध्यक्ष ताजबर सिंह खत्री ने सचिवों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कैडर सचिव कलमबंद हड़ताल पर हैं। सचिवों की हड़ताल को दस दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कैडर सचिव मांगों को लेकर आंदोलित रहे हैं। उनकी एक जनवरी 2016 से कैडर सचिवों को सातवें के आदेश जारी करने, कैडर सचिवों को न्यूनतम ग्रेड वेतन 2800 दिये जाने, कैडर सचिवों की सेवा का सरकारीकरण कर वेतन की स्थाई व्यवस्था किये जाने और सचिवों के खाली पदों पर आंकिकों की पदोन्नति, समितियों के व्यवसाय को ध्यान में रखकर कर्मचारियों का वर्गीकरण कर सम्मानजनक वेतन का निर्धारण कर समितियों को आदेश किये जाने सहित कर्मचारियों का जिला कैडर बनाये जाने की मांगे हैं, जिन पर कोई अमल नहीं किया गया। ऐसे में कैडर सचिवों में आक्रोश बना हुआ है। कहा कि हड़ताल के कारण वृद्धावस्था, विकलांग, किसान ऋण वितरण के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दूर-दराज क्षेत्र से जनता समितियों में तो पहुंच रही है, मगर उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत, साधन सहकारी समिति भीरी के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सहित साधन सहकारी समिति सुमाड़ी, नैनीपौंडार, उच्छाडुंगी, जाखाल, पुनाड़ रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि ने भी अपना पूर्ण समर्थन सचिवों को देते हुए सरकार से शीघ्र मांगों पर अमल करने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top