पाॅवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शिवम ने किया सोना हासिल..
महिला वर्ग में सरगम व नलिनी ने गोल्ड मैडल पर किया कब्जा..
पहली बार नगर पंचायत गौचर में राज्य स्तरीय गढ़वाल क्लासिक पाॅवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप का आयोजन..
प्रतियोगिता में दिल्ली, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी के युवाओं ने भी लिया भाग..
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग एवं चमोली पाॅवर लिफ्ंिटग संगठन की ओर से चमोली जनपद के नगर पंचायत गौचर में राज्य स्तरीय गढ़वाल क्लासिक पाॅवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन चमोली जनपद में पहली बार किया गया, जिसमें पुरूष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि चमोली जिले के नगर पंचायत गौचर में पहली बार पाॅवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिताएं स्थानीय युवाओं को मंच प्रदान करने का बेहतर जरिया हैं।
इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने रुद्रप्रयाग एवं चमोली पाॅवर लिफ्ंिटग संगठन से समय-सयम पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का आहवान किया। रुद्रप्रयाग एवं चमोली पाॅवर लिफ्ंिटग संगठन के सचिव दीपक गुंसाई एवं महासचिव शुभम पटवाल ने कहा कि युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
पहले युवा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हरिद्वार व देहरादून शहरों में जाया करते थे, मगर अब उन्हें अपने जनपद में ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे वे जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर और फिर नेशनल स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बार पाॅवर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में उत्साह देखने को मिला है। अन्य युवाओं को भी इन प्रतियोगिताओं से प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिन युवाओं ने प्रतियोगिता में विजय हासिल की है, वे अब नेशनल खेलने के लिए दिल्ली जायेंगे। पाॅवर लिफ्ंिटग प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग अंडर 93 श्रेणी में ओवरआॅल दिल्ली के शिवम ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि गोपेश्वर के अंकित ने रजत पदक व श्रीनगर के दीपक ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
महिला वर्ग अंडर 47 श्रेणी में गौचर की सरगम ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि श्रीनगर की नलिनी ने अंडर 74 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। कार्यक्रम का संचालन दीपक गुंसाई व शुभम पटवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अजय रावत, सानू वर्मा, अखिलेश रावत, आशीष नेगी, विजय प्रताप, तुषार भास्कर, सूरज नेगी सहित अन्य मौजूद थे।
