निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड की बड़ी छलांग, छोटे राज्यों में हासिल किया पहला स्थान..
उत्तराखंड: उत्तराखंड ने आर्थिक विकास और निर्यात क्षमता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देशभर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि राज्य की निर्यात केंद्रित नीतियों और कारोबारी अनुकूल वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण मानी जा रही है। नीति आयोग की इस रिपोर्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की निर्यात के लिए तैयारियों का व्यापक मूल्यांकन किया गया है। इसमें राज्य के बुनियादी ढांचे की स्थिति, कारोबारी इकोसिस्टम, नीतिगत सहयोग, संस्थागत ढांचा और वास्तविक निर्यात प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को आधार बनाया गया है। इन सभी मानकों पर उत्तराखंड ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की यह सफलता राज्य सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपनाई गई उद्योग और निर्यात प्रोत्साहन नीतियों, बेहतर लॉजिस्टिक सुविधाओं और निवेश के अनुकूल माहौल का परिणाम है। औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, सिंगल विंडो सिस्टम, निवेशकों को दी जा रही सुविधाएं और निर्यातकों को मिल रहा प्रशासनिक सहयोग राज्य की मजबूती के प्रमुख कारण बताए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तराखंड ने सीमित संसाधनों के बावजूद निर्यात क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई है। कृषि उत्पादों, औषधीय पौधों, फार्मा, ऑटो कंपोनेंट्स और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में राज्य का निर्यात लगातार मजबूत हुआ है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार और कनेक्टिविटी के विस्तार ने निर्यात को नई दिशा दी है। नीति आयोग की यह रैंकिंग न केवल उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आने वाले समय में राज्य को निवेश और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार इस उपलब्धि से राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और निर्यात आधारित आर्थिक विकास को और गति मिलेगी।
नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल करने पर उत्तराखंड को देशभर में नई पहचान मिली है। इस उपलब्धि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इसे पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया है। सीएम ने कहा कि नीति आयोग की इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान पर पहुंचना राज्य सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते वर्षों में निवेशकों और उद्यमियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है, जिससे राज्य की निर्यात क्षमता में निरंतर वृद्धि हुई है। सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल निर्यात आंकड़ों को बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
इसके लिए स्थानीय उत्पादों, कृषि आधारित उद्योगों, हस्तशिल्प और एमएसएमई सेक्टर को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर उत्पादों के ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर फोकस कर सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करना चाहती है, ताकि युवाओं को अपने ही राज्य में बेहतर आजीविका मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि निर्यात को बढ़ावा मिलने से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि उत्तराखंड वैश्विक व्यापार मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। राज्य सरकार का मानना है कि नीति आयोग की यह रैंकिंग आने वाले समय में निवेशकों का भरोसा और मजबूत करेगी तथा उत्तराखंड को निर्यात आधारित विकास मॉडल की ओर तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।