देश/ विदेश

टीवी चैनलों को इंटरव्यू पर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले टीवी चैनलों को इंटरव्यू देना महंगा पड़ गया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने इंटरव्यू के प्रसारण पर रोक लगाने के साथ ही इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। साथ ही इंटरव्यू का प्रसारण करने वाले चैनेलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है। आयोग ने यह कदम भाजपा की ओर से जताई गई आपत्ति के बाद उठाया है।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जारी नोटिस में 18 दिसंबर तक इस मामले में उनसे जवाब भी मांगा है। आयोग ने इससे पहले अपने एक आदेश में इंटरव्यू के प्रसारण पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ)को निर्देश दिया कि इंटरव्यू का प्रसारण करने वाले ऐसे चैनलों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।

आयोग ने इससे पहले भाजपा की ओर से की गई शिकायत का गंभीरता से अध्ययन किया। इसके बाद आयोग ने बुधवार शाम को यह फैसला लिया। आयोग का कहना था कि जब चुनाव का प्रचार पूरा तरह से खत्म हो गया है, ऐसे में इंटरव्यू दिखाना गलत है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top