उत्तराखंड

नंदप्रयाग डेढ़ लेंन सडक चौडीकरण 79दिन का आंदोलन 43वे दिन भूखहड़ताल जारी..

नंदप्रयाग डेढ़ लेंन सडक चौडीकरण 79दिन का आंदोलन 43वे दिन भूखहड़ताल जारी..

उत्तराखंड: नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेंन सडक चौडीकरण की मांग को लेकर रविवार 79वे दिन भी आन्दोलन जारी रहा।जबकि भूखहड़ताल के 43वे दिन पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सत्यपाल सिंह नेगी की तबियत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अन्य 4 आन्दोलनकारी अभी भी भूखहड़ताल पर बैठे है। आज आन्दोलनस्थल पर पहुंचकर भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने आन्दोलन को समर्थन देते हुए गैरसैण में 1 मार्च से आयोजित होने वाले बजट सत्र में सरकार का घेराव करने की योजना में भी भाकपा माले के द्वारा पूरा समर्थंन देने की बात कही। आज भूखहड़ताल में ग्राम प्रधान रामणी सूरज सिंह,मनोज रावत, रमेश राणा,मुकेश कुमार डटे रहे।जबकि समर्थंन के हरीश रावत,महेंद्र सिंह, नंदन सिंह रॉवत,विजय प्रसाद मेंदोली,मथुरा प्रसाद ,मकर सिंह, हर्षवर्धन देवराड़ी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top