उत्तराखंड

मोटरमार्गों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन…

मोटरमार्गों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत क्षेत्र सौंरा-जवाडी के मोटरमार्गों को लेकर निवर्तमान जिपंस सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे क्षेत्रीय जनता को समय से यातायात सुविधा का लाभ मिल सके। निर्वमान जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने विधायक भरत सिंह चैधरी को दिए ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मोटरमार्ग लंबे समय से लंबित पडे है। इन मोटरमार्गों पर स्वीकृति के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति खासा रोष बना हुआ है।

कहा कि मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर संबंधित विभाग को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसमें जवाडी-मल्यासू-कोटली, सौंरा-सतनी-बांसी, सौंदा-मठियाणा-सिलगांव, कालापहाड-ख्वीडा-थापला, सेम-डुंगरी, दरमोला-डुंग्री, भैरवनाथ से दरमोला-तरवाडी, चैरास-धारी-पपडासू समेत कई मोटरमार्ग शामिल है। कहा कि पूर्व में कुछ मोटरमार्गों को लेकर क्षेत्रीय जनता आंदोलन भी कर चुकी है, लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने विधायक को अपने स्तर से उक्त मोटरमार्गों पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top