उत्तराखंड

11 साल बाद पूरा होगा एनडी तिवारी का सपना

2004-05 में दी थी मिनी स्टेडियम को स्वीकृति।

सुमित जोशी
रामनगर। क्षेत्र के खेल प्रेमियों की वर्षों पुरानी मिनी स्टेडियम की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। कानिया गांव में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम के लिए विधायक निधि से 10 लाख की धनराशि स्वीकृत होने के बाद बुधवार से यहां कार्य प्रारंभ हो गया है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री और रामनगर विधायक एनडी तिवारी ने 2004-05 में कानिया गांव में आईटीआई के पास प्रेम विद्यालय, ताड़ीखेत अल्मोड़ा की 50 बीघा भूमि पर क्षेत्रीय जनता की मांग को देखते हुए मिनी स्टेडियम बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन 2007 में भाजपा सरकार के दौरान ये काम ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

2012 में कांग्रेस की वापसी के बाद पहले मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और फिर हरीश रावत ने मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। मगर अब 2017 में एनडी तिवारी का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। स्टेडियम न केवल रामनगर में एक खेल मैदान की कमी पूरी करेगा साथ ही स्थानीय खेल प्रतिभाओं को तराशने और युवाओं को खेलों से जोड़ने में भी ये मददगार साबित होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top