प्रवासी उत्तराखण्डियों ने बढ़ाया राज्य का गौरव, सीएम बोले- देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रवासी..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डी देश-दुनिया में देवभूमि की संस्कृति, परंपरा और गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। वे राज्य के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो अपने कर्म और संस्कारों से उत्तराखण्ड की पहचान को सशक्त बना रहे हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन इसी उद्देश्य से किया है कि प्रवासियों के अनुभव और सुझावों को राज्य के विकास से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि अनेक प्रवासी उत्तराखण्डी अपने पैतृक गांवों को गोद लेकर स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं, जिससे राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। राज्य ने पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है कि प्रदेश का हर क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसी नीति के तहत पिछले चार वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है, जो पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में एक मजबूत कदम है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डी शामिल हुए। सभी ने राज्य के विकास में भागीदारी निभाने और अपने अनुभव साझा करने का संकल्प लिया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों के हर सुझाव का स्वागत करती है और उनके सहयोग से उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्यरत है।