उत्तराखंड

एम्स में इलाज के लिए आये युवक ने दूसरी मंजिल से मारी छलांग, मरीजों में मची अफरातफरी..

एम्स में इलाज के लिए आये युवक ने दूसरी मंजिल से मारी छलांग, मरीजों में मची अफरातफरी

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार सुबह एक युवक ने ओपीडी ब्लॉक की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। आननफानन चिकित्सकों ने युवक को इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां उसका उपचार को रहा है।युवक की रीढ़ और कलाई जख्मी हुई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक युवक की हालात स्थिर है।

एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि सुनील (28) पुत्र राजकुमार निवासी बापूग्राम बुधवार को संस्थान के मनोरोग विभाग में उपचार के लिए पहुंचा था। परीक्षण के बाद परिजन सुनील को साथ लेकर सीढ़ी की ओर गए थे। इसी बीच अचानक सुनील ने छलांग लगा दी। परिजनों के शोर मचाने पर संस्थान के सुरक्षा गार्ड और चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे।

आननफानन सुनील को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। एक्सरे में पता चला है कि सुनील की रीढ़ और कलाई में गहरे जख्म हैं। सुनील राजमिस्त्री का काम करता है। सुनील डिप्रेशन का शिकार है और करीब छह माह से इलाज चल रहा है। फिलहाल सुनील की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top