उत्तराखंड

यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के दिये निर्देश

तीर्थ यात्रियों की सुविधा का रखा जाय विशेष ध्यान
रुद्रप्रयाग !
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियोकाॅन्फ्रन्सिंग के दौरान जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व बुनियादी सुविधाएं सड़क, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्थ करें, वहीं चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पैरापिट व क्राॅस बेरियर, संकेतक इत्यादि प्राथमिकता के आधार पर लगवायें। इसके साथ ही पूरा यात्रा रूट गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो व समय से गन्तव्य तक पहुंच सके। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आगामी यात्रा में यात्रियों को पूर्ण सुविधांए देने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्वालु की मृत्यु होती तो उसके शव को जौलीग्रांट तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की सुविधा होगी। साथ ही आपदा प्रभावितों के रोजगार के लिये दुकाने आवंटित की जाएगी।

मुख्य सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्गों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेन्द्रों में सभी आवश्यक दवायें तथा उपकरण व मानव संसाधन व ऐम्बुलेन्स, 108 सेवा आदि की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों पर चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर क्राॅस बेरियर के साथ ही साथ संकेतक व अन्य आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर लगवाना सुनिश्चित करें। वही परिवहन विभाग को भी सभी आवश्यक तैयारियों को प्रथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पालिथीन व एनक्रोचमेन्ट ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संचार से जुडी ऐजेन्सियों को संचार सेवा दुरुस्थ करने, पूर्ति विभाग को खाद्य सामग्री की व्यवस्था तथा नगरपलिकाओं व स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था के भी निर्देश दिये, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीएन मीना, एडीएम जीसी गुणवन्त, उपजिलाधिकारी सदर देवानंद, जखोली देवमूर्ति यादव, सीएमओ डाॅ सरोज नैथानी के अलावा अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top