उत्तराखंड

समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्यवाही: मुख्य सचिव

10 अप्रैल तक तैयार हो पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य
मुख्य सचिव और गढ़वाल आयुक्त ने लिया केदारनाथ कार्यो का जायजा
रुद्रप्रयाग !
मुख्य सचिव उत्पल कुमार और गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यांे के साथ ही प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने धाम मे निरीक्षण के दौरान एम-आई 26 हेलीपैड से सरस्वती पुल तक निर्माण किए जा रहे रास्ते को 10 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। केदारनाथ मन्दिर का दृश्य बाधित न हो दसके लिए रास्ते के दोनों ओर लाइटनिंग, सुरक्षा दीवार निर्मित करने के निर्देश दिए। केदारनाथ मे 50 फीट रास्ते के पीछे स्थित मकानों को ध्वस्त कराने व उनकी पैमाइश करने के साथ ही क्षतिग्रस्त होने वाले मकान निवासियों के अन्यत्र ठहरने की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी ऊखीमठ गोपाल सिंह को दिए।

धाम में एमआई-17 हेलीपैड के पीछे लगाई गई पत्थर काटने की मशीन को संचालित करने व निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश लोनिवि व विद्युत विभाग को दिए। सोनप्रयाग में प्रतिदिन कारीगरों द्वारा तराश कर तैयार किए जा रहे पत्थरों को धाम में समय से पहुंचाने के निर्देश लोनिवि को देते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि निम द्वारा 10 हजार व अवशेष पत्थरों लोनिवि उपलब्ध करायेगा। शीघ्र ही पत्थर उपलब्ध होने चाहिये, जिससे कार्य चलता रहे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि शंकराचार्य समाधि का निर्माण कार्य, ध्वस्त मकानों का निर्माण व 3 मकानों में हल्की तोड-फोड की मरम्मत के कार्य की जिम्मेदारी जिंदल गु्रप की है, शीघ्र ही गु्रप कार्य शुरू करेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, चीफ इंजीनियर लोनिवि ओम प्रकाश उप्रैती सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top