सहारनपुर। कावड़ यात्रा में तैनात एक हेलीकाप्टर की रास्ता भटकने के कारण इमरजेंसी लेंडिंग हुई। पायलेट ने हेलीकाप्टर देहरादून हाईवे पर रिमाउन्ट डिपो के मैदान में उतारा। बताया जा रहा है कि सहारनपुर मन्डलायुक्त दीपक अग्रवाल कावड़ मार्ग का हवाई दौरा करते हुये रास्ता भटक गए थे।
