उत्तराखंड

स्वास्थ्य एवं सुरक्षित यात्रा को हेल्थ एडवाइजरी जारी

यात्रा

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
लीफलेट्स के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचा रहे स्वास्थ्य सलाह
मौसम परिर्वतन को देखते हुए गरम व ऊनी वस्त्र अवश्य साथ में लाने की अपील
लीफलेट में यात्रा मार्ग पर समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत विश्राम गृहों, धर्मशालाओं, पुलिस कंट्रोल रूम, बायोमेट्रिक पंजीकरण केंद्र, चिकित्सा राहत केंद्र आदि स्थानों से स्वास्थ्य जागरूकता लीफलेट्स वितरित कर यात्रियों को स्वास्थ्य सलाह को लेकर ऐहतियातन उपायों पर अमल करने का आग्रह किया जा रहा है। विभाग ने मौसम परिवर्तन के मद्देनजर यात्रियों से गरम व ऊनी वस्त्र अवश्य साथ लाने की अपील भी की है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यात्रा के शुरूआत से मौसम परिवर्तन होने से स्वास्थ्य पर असर की संभावना बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके झा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षित यात्रा के लिए विभाग द्वारा हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत यात्रा मार्ग पर अवस्थित चिकित्सा इकाईयों एवं चिकित्सा राहत केंद्र (एमआरपी), गढवाल मंडल विकास निगम, श्री बद्री केदार मंदिर समिति के विश्राम गृह, रैन बसेरों, धर्मशालाओं, पुलिस कंट्रोल रूम व चेक पोस्ट, आरटीओं के अधीन संचालित केंद्रों व बायोमेट्रिक पंजीकरण केंद्रों से स्वास्थ्य सलाह पर आधारित लीफलेट्स वितरित किए जाएंगे। जिसमें स्वस्थ एवं सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों से गरम एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य ले जाने, स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करने, हृदय रोग, स्वांस रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों से ग्रस्त रोगी विशेष को सावधानी बरतने, अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा व सपंर्क नंबर साथ रखने, चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवा को यात्रा के दौरान अपने साथ लाने, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करने व यात्रा के दौरान पानी पीते रहने व भूखे पेट ना रहने संबंधी ऐहतियाती उपायों पर अनिवार्य रूप से अमल करने की अपील की गई है।

डाॅ झा ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान सांस फूलने, बेहोशी या चक्कर आने, सिरदर्द व घबराहट होने, दिल की धडकन तेज होने, मितली, उल्टी आने व हाथ पांव व होंठों के नीले पड़ने पर निकटतम स्वास्थ्य इकाई राहत केंद्र (एमआरपी) में तत्काल संपर्क कर वहां तैनात मेडिकल टीम से उपचार कराएं व उपचार उपरांत स्वस्थ महसूस करने पर ही आगे की यात्रा प्रारंभ करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सलाह को लेकर वितरित किए जा रहे लीफलेट्स में यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों का दूरभाष नंबर दिया गया है। यात्रा से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लीफलेटस में यात्रा को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top