उत्तराखंड

तुनेटा भरदार में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर..

स्वास्थ्य शिविर

तुनेटा भरदार में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर..

प्रदेश के जाने माने चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर में देंगे अपनी सेवाएं..

रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली के तुनेटा भरदार में आज विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के जाने माने चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोटरी क्लब अलकनंदा वैली श्रीनगर की ओर से किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी और देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि तुनेटा भरदार के रामलीला मैदान में प्रातः दस बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसडी जोशी, आई स्पेशलिस्ट डॉ ललित मोहन सुन्द्रियाल, बालरोग विषेशज्ञ डॉ गोविंद पुजारी, दंतरोग विशेषज्ञ प्रशांत पंवार, एमएस सर्जन डॉ केपी सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश भारती, हडडी रोग विषेशज्ञ डॉ भगवती प्रसाद आदि अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में पहुंचते ही मरीजों को अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाना होगा। पंजीकरण प्रात: नौ बजे से शुरू हो जाएंगे। जबकि दस बजे से चिकित्सा उपचार शुरू किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र एवं जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की मांग की है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top