उत्तराखंड

उत्तराखंड के इस जिले में बना पहला ओपन एयर थिएटर..

उत्तराखंड के इस जिले में बना पहला ओपन एयर थिएटर..

उत्तराखंड:  मैं पौड़ी हूँ, उत्तराखंड की ऊँचाई में बना यह मेरा पहला ओपन एयर थिएटर होगा। शीघ्र ही मैं इसे यहा के प्रतिभावान कलाकारों एवं रंगमंच कर्मियों की सेवा के लिए समर्पित कर दूँगा। यह ओपन एयर थिएटर भविष्य में अनगिनत कार्यक्रमों का साक्षी बनेगा एवं युवाओ की प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच प्रद्दत करेगा।

अपने आप में उत्तराखंड की इस ऊँचाई में यह थिएटर पर्यटकों के साथ सांस्कृतिक आदान प्रदान का एक अनूठा उदाहरण बनेगा और अन्य स्थानो में भी इसका अनुसरण किया जाएगा। यह ओपन एयर थिएटर हर शाम को पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के मनोरंजन का केंद्र बिंदु होगा।

अफ़सर अगर विज़नरी हो तो क्या कुछ नही बदल सकता। जैसे हमारे गृह ज़िले के DM Dhiraaj Garbyal ने किया। उनकी रचनात्मकता का नमूना है। 6 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर बना यह ओपन एम्फीथियेटर।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top