उत्तराखंड

सादगी से मनाई डाॅ अम्बेडकर की जयंती..

सादगी से मनाई डाॅ अम्बेडकर की जयंती..

रुद्रप्रयाग: भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से जिला मुख्यालय में भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 130 जयंती को सादगी से मनाई गयी। इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया और उन्हें श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजली अर्पित की। सभा में पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने, बैक लाॅक के पदों पर शीघ्र नियुक्तियां करने, नियुक्तियों में शत-प्रतिशत आरक्षण लागू करने, संविदा व आउट सोर्स की नियुक्तियों में आरक्षण का प्राविधान करने व भूमिहीन दलितों को पूर्व में निर्गत पट्टों पर उन्हें मालिकाना हक प्रदान की मांग की गई। इस मौके पर श्रीमती भारती बग्रवाल, रमेश कुमार टम्टा, श्रीमती माया देवी, श्रीमती राजुला देवी, भाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भारत निर्माण में उनके योगदान, समकालीन युग में उनके विचारों की प्रासंगिकता व संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य पुष्पा नेगी ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डाॅ राजेश कुमार, सह संयोजक डाॅ वीरेन्द्र प्रसाद, डाॅ रेनू गौतम, डाॅ ममता भट्ट व दीप सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top