उत्तराखंड

जैविक सब्जियों का स्वाद लेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे : मंगेश घिल्डियाल

IAS Mangesh Ghildiyal gets big responsibility at center

जैविक सब्जियों का स्वाद लेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे..

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन बनाकर जैविक सब्जी उगा…

उत्तराखंड : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को जैविक सब्जियों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन बनाकर जैविक सब्जी उगाने के निर्देश दिए हैं।

टिहरी जिले के 2017 आंगनबाड़ी केंद्रों में 22983 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 91 अतिकुपोषित और 130 कुपोषित बच्चे शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन बच्चों सहित अन्य बच्चों की सेहत को सुधारने के लिए बाल विकास विभाग को केंद्रों में किचन गार्डन बनाकर जैविक सब्जियां उगाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत उद्यान विभाग को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन विकसित करने के लिए सहयोग करने को कहा गया है। अब जिन केंद्रों के आसपास सब्जियां उगाने के लिए जगह उपलब्ध है उसकी सूची उद्यान विभाग को दी जाएगी।

बाल विकास सांख्यिकी अधिकारी पूनम नकोटी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद किचन गार्डन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। उद्यान विभाग से इसमें सहयोग लिया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top