प्रवीण सेमवाल
सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग। पैक्स कैडर सचिवों ने सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर पैक्स कैडर सचिवों की तीन सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में पैक्स कैडर सचिवों ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में विगत चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। कहा कि आपके निर्देश पर 31 अगस्त 2017 को निबंधक सहकारिता व सचिव परिषद के मध्य हुये समझौते के अनुसार तीन माह के अंतर्गत पैक्स कैडर सचिवों की तीन मांगों ग्रेड वेतन 2800, सप्तम वेतनमान व वेतन की स्थायी व्यवस्था के समाधान के लिये गठित कमेटी की संस्तुति पर कार्यवाही कर दी जायेगी, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी निबंधक सहकारिता की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं में आ रही दिक्कतों को देखते हुये सचिव परिषद की मांगों पर कार्यवाही की जाय, पैक्स कैडरों के साथ ही जनता की परेशानियां समाप्त हों। ज्ञापन में साधन समिति सचिव परिषद के संरक्षक कृष्णानंद डिमरी सहित अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
