ब्रेकिंग न्यूज़- 6 जुलाई तक उत्तराखंड में बढ़ाया गया कर्फ्यू..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने 6 जुलाई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। हालांकि कर्फ्यू में कई तरह की छूट दे दी गई है। दुकानों के खुलने का समय सुबह 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कर दिया गया है। अब राज्य में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार के लिए पर्यटक स्थल भी खोल दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर और जिम भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। बाजार 6 दिन खुलेंगे लेकिन मंगलवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी मंगलवार और बुधवार को होगी। बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा 72 घंटे पहले की नेगेटिव rt-pcr जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
