दिव्यांगों के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में लिफ्ट की सुविधा, मुख्य सचिव ने दिए थे निर्देश..
उत्तराखंड: देहरादून में मुख्य सचिव कार्यालय में दिव्यांग लोगों के लिए लिफ्ट की सुविधा शुरू की गई हैं। बीते दिनों पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय प्रशासन को इसे लेकर निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से अपनी समस्याओं की गुहार लेकर रोजाना आने वाले फरियादियों विशेषकर दिव्यांगों की सुविधा के लिए सचिवालय स्थित मुख्य सचिव के कार्यालय में सीएस के निर्देश पर लिफ्ट की व्यवस्था कर दी गई है। अब मुख्य सचिव से दूर-दर्ज क्षेत्रों से मिलने आए दिव्यांग फरियादियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें अभी तक दिव्यांग फरियादियों की समस्याओं को जानने के लिए खुद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिवालय परिसर में उनके पास पहुंचती थी। लेकिन लिफ्ट की सुविधा के बाद दिव्यांग फरियादी बिना किसी असुविधा के मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्या बता पाएंगे।
