कोरोना टीका लगवाने के बाद एसपी ने किए अनुभव साझा..
रुद्रप्रयाग: जिले में पुलिस कार्मिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। इस अवसर पर पहला टीका एसपी आयुष अग्रवाल को लगने के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और जनपद के सभी लोगों से अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने की अपील की, जिससे देश कोरोना मुक्त हो सके। गत् 16 जनवरी को प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोविड-19 का टीकाकरण लगने की शुरूआत हो गई थी। पहले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण की कार्रवाई की गई। जिसके बाद दूसरे चरण में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इसी कड़ी में फ्रन्ट लाइन वर्कर्स के रूप में कार्यरत पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो गई है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को पहला टीका लगाया गया। इस अवसर पर एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है तथा सभी लोगों को टीकाकरण अवश्यक लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग से उचित समन्वय स्थापित करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के सभी पुलिस कार्मिकों का टीकाकरण करवाया जा रहा है।
