वाहन स्वामियों को जल्द मिलेगी कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा..
उत्तराखंड: लोगों को लर्निंग और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, परमिट बनवाने, चालान जमा करने समेत तमाम विभागीय कार्यों के लिए दलालों और साइबर कैफे का चक्कर नहीं लगाना होगा। परिवहन विभाग की ओर से आरटीओ दफ्तर के बाहर कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने की तैयारी है।कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने के लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा भी मिलनी शुरू होगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में लर्निंग के साथ ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने समेत तमाम विभागीय कार्यों के लिए लोगों को आरटीओ दफ्तर के बाहर संचालित साइबर कैफे की मदद लेनी पड़ती है। ऐसे में लोगों को ज्यादा शुल्क देना पड़ता है। अब आरटीओ में कॉमन सर्विस सेंटर में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए आवेदकों को एक निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर के लिए जगह का भी आवंटन कर दिया गया है। आरटीओ डीसी पठोई का कहना कि कामन सर्विस सेंटर खोलने को लेकर मुख्यालय स्तर से कार्रवाई जारी है। जल्द ही वाहन स्वामियों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा मिलेगी।
