एंजेल चकमा हत्याकांड पर सीएम धामी की त्वरित कार्रवाई, पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल..
उत्तराखंड: त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की नृशंस हत्या ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद राज्य सरकार ने त्वरित और संवेदनशील रुख अपनाते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक और नैतिक संबल देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राज्य सरकार की ओर से एंजेल चकमा के परिवार को पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत प्रदान की गई है।
सहायता का चेक संबंधित प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीड़ित पिता को भेज दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं एंजेल चकमा के पिता से फोन पर बातचीत की और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिस पर इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले को केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय से जुड़ा गंभीर विषय मानकर देख रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस और अभियोजन पक्ष को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस हत्याकांड को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग तेज कर दी है। वहीं राज्य सरकार की इस त्वरित कार्रवाई को संवेदनशील शासन की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।