उत्तराखंड

धामी सरकार ने किया महिलाओं के सिर का बोझ कम: बिष्ट

पिपली गांव में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ

ग्रामीण जनता को वितरित किए घस्यारी योजना के किट

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यंू पट्टी के पिपली गांव में पूर्व दर्जाधारी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं के सिर का बोझ कम करने और उन्हें जंगल पर निर्भर ना रहने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना शुरू की है। इसका लाभ गांव में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा। कम लागत पर उन्हें चारा उपलब्ध हो सकेगा और चारा के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 

बहुउदेशीय सहकारी समिति पिपली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व दर्जाधारी बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण जनता अपने खेतों में भी चारे की खेती कर सकती हैं, जिसके लिए सरकार उन्हें अनुदान देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के किट वितरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को घास के लिए जंगलों में जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार उन्हें जंगली जानवरों का शिकार होने के साथ ही अन्य कई मुसीबतों से गुजरना पड़ता है। प्रदेश की धामी सरकार ने महिलाओं के बोझ को कम करने का काम किया है। कहा कि महिलाओं के पीठ का बोझ करने होने से ही उनकी मुसीबतें कम होंगी। ग्रामीण इलाकों में सबसे बड़ी समस्या मवेशियों को चारा की रहती है, जो अब खत्म हो जायेगी। इस मौके पर सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख शशि नेगी, ग्राम प्रधान पिपली सुनीता देवी, ग्राम प्रधान डुंगरा रेखा देवी, पटवाल बड़गांव रोशनी देवी, धारकोट अलका देवी, किरण देवी, हयात सिंह नेगी, सहकारी समिति के सचिव भगवती सिंह रावत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलवर सिंह ने किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top