मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार शाम बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग से ठीक पहले विमान के अगले हिस्से से एक पक्षी टकरा गया, जिससे विमान का नोज सेक्शन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट की सावधानी और तकनीकी कौशल के चलते विमान को कल शाम लगभग 6:30 बजे दून एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में कुल 186 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित बताए गए हैं।
इंडिगो की उड़ान संख्या IGO-5032 (एयरबस-320) मुंबई से देहरादून आ रही थी। लैंडिंग के बाद इंजीनियरिंग टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें सामने आया कि पक्षी विमान के फ्रंट हिस्से से टकराया था। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारकर विमान को मरम्मत के लिए हवाईअड्डे की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया।
दून से मुंबई जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए इंडिगो ने तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर दी। वहीं, बर्ड हिट की पुष्टि के बाद एयरपोर्ट टीम ने रनवे व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर कोई मृत पक्षी नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि टक्कर हवाईअड्डे से दूरी पर हुई।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक —
“विमान के फ्रंट हिस्से को नुकसान हुआ है, इसलिए इसे उड़ान से बाहर कर मरम्मत प्रक्रिया शुरू की गई है।”