उत्तराखंड

खेत जा रहे युवक पर भालू ने किया हमला..

खेत जा रहे युवक पर भालू ने किया हमला..

उत्तराखंड: ग्रामीण क्षेत्रों में सूअर, भालू का आतंक छाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। लगातार हमलावर हो रहे जंगली खूंखार जानवरों से ग्रामीण दहशत में आए गए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ पर जंगली जानवरों ने जीना दूभर कर दिए हैं। घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। जंगली जानवर कब कहां हमला कर दें, यह कोई नहीं जानता।

उत्तराखंड में गोपेश्वर के घाट ब्लाक के वादुक गांव में भी भालू की दहशत बनी हुई है। दो दिन पहले ही वादुक गांव में भालू ने एक महिला को मार दिया था अब रविवार को भालू ने खेतों में गोबर डालने जा रहे एक व्यक्ति पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जबकि साथ गए अन्य व्यक्ति ने भाग कर जान बचाई। घायल के सिर, हाथ और पैर पर जख्म हो गए हैं। परिजनों ने गंभीर घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में भर्ती कराया है।

 

 

रविवार सुबह खीम सिंह (40) पुत्र प्रताप सिंह अपने खेतों में गोबर डालने जा रहा था कि रास्ते में घात लगाकर बैठे भालू ने खीम सिंह पर हमला कर दिया। खीम सिंह के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। खीम सिंह के साथ ही खेतों में गए जसपाल सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों ने कहा कि भालू शाम होते ही आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है। उन्होंने भालू को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम तैनात करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई। इधर, बद्रीनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार के शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त लगाई जाएगी।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top