उत्तराखंड

सात गांवों के ग्रामीणों को नंगे पांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ट्रेनिंग

स्वतंत्रता दिवस पर कासा संस्था ने किया ल्वारा गांव में वृक्षारोपण..

रुद्रप्रयाग:  कासा सामाजिक संस्था की ओर से केदारघाटी के ल्वारा में “नंगे पांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता” की ट्रेनिंग कराई गई। कार्यक्रम में डॉक्टर अयोध्या प्रसाद ने सात गांवों के ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर खुद को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव में जागरूकता फैलाने का कार्य करें। साथ ही गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई जा रही अफवाहों से लडने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें। उन्होंने बताया कि ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, बीपी मशीन, पीपीई किट का इस्तेमाल सहीं से करें। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने जानकारी प्राप्त कर खुश व्यक्त की।

 

इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी रोहित वर्मा, चन्द्र मोहन सहित कुणझेठी, ल्वारा, लमगौंडी, कालीमठ, नारायणकोटी सहित अन्य गांवों के ग्रामीण मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कासा संस्था ने स्वंतत्रता दिवस के मौके पर ल्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में झंडा रोहण किया और गांव की महिलाओं ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जारूगक किया। कार्यक्रम के तहत एक हजार फलदार पौधे लगाए गए, जिसमें माल्टा, कागजी निम्बू, आमला, नारंगी के पौधों को रोपण किया गया। कार्यक्रम सहयोगी रोहित वर्मा ने बताया कि पौंधों की देख-रेख और पालन पोषण के लिए कासा संस्था तीन महीनों तक खाद की भी व्यवस्था करेगी। इस अवसर पर प्रधान हुकुम सिंह फरसवान, उप प्रधान शुभम कुमार, कासा देहरादून के कार्यक्रम सहयोगी रोहित वर्मा और कासा के स्वयंसेवक चन्द्र मोहन मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top