रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ से मदमहेश्वर ट्रेकिंग रुट पर पर्यटकों का एक दल फ़ंस गया है। दल के सदस्य मदमहेश्वर से 16 किमी ऊपर जंगलों में फ़ंसा हुआ है। दल की खोजबीन के लिए पुलिस रवाना हो गई है। पनपतिया में बर्फ़बारी की सूचना है।
तीन दिन पहले बदरीनाथ से मद्महेश्वर ट्रेकिंग पर निकला पर्यटकों का दल पनपतिया के जंगलों में फ़ंस गया है। दल में कुल नौ लोग हैं। जिसमें चार पर्यटक अलग-अलग राज्यों से हैं। और पाँच पोर्टर शामिल हैं। इनमें एक पर्यटक की हालत नाज़ुक बनी है। दल में शामिल एक पर्यटक ने किसी तरह मदमहेश्वर पहुँचकर घटना की जानकारी दी। यहाँ से स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दे दी है।
सूचना के बाद प्रशासन ने क़रीब 17 हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित पनपतिया के लिए एसडीआरएफ़ और पुलिस की टीम रवाना कर दी है। एक टीम कल हेलीकॉप्टर से पनपतिया रवाना होगी। ज़िलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू में किसी तरह की देरी नहीं होगी। हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। पैदल टीम सुबह तक घटना स्थल तक पहुँच जाएगी।
