कुलगाम में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला, चार जवान घायल..
देश-विदेश: आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के शम्सीपोरा इलाके में नापाक हरकत की। सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। जिससे सेना के चार जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैन्य प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टि की है।
हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उधर, बीते महीने सौरा में हुए आतंकी हमले में घायल नागरिक की मौत हो गई है। घायल का उपचार एसकेआईएमएस अस्पताल में चल रहा था।
