व्यसन मुक्त राष्ट्र से होता है सर्वागीण विकास: धवन..
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन..
रुद्रप्रयाग: मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट टाबू राजस्थान के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पुष्पा नेगी एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के राजीव धवन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य वक्ता राजीव धवन ने छात्र-छात्राओं को संस्था की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिस राष्ट्र में युवा व्यसन मुक्त होता है, वह राष्ट्र हमेशा सर्वागीण विकास की ओर अग्रसर रहता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं अपने परिवार को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इसमें युवाओ की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण होती है। आज पूरे विश्व में प्रतिदिन 300 से 3500 व्यक्तियों की मौत तम्बाकू सेवन से हो जाती है। भारतीय आयुर्विज्ञान शोध परिषद बैंगलुरू से प्रकाशित 2013 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पुरूषों में लगभग 45 प्रतिशत तथा महिलाओं में 17 प्रतिशत से अधिक तम्बाकू उपयोग से मुंह के कैंसर से सीधे प्रभावित होते हैं। प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हे। इसलिए देश के युवाओं को हर प्रकार के व्यसन से मुक्त रहना चाहिए। कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि यदि देश का युवा सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहेगा, तो हमारा राष्ट्र सशक्त होकर दुनिया की महाशक्ति के रूप में अग्रसर होते हुए दिखाई देगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दलीप सिंह बिष्ट, डॉ अंजना, डॉ निधि छावड़ा, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ दयाधर सेमवाल, डॉ आशा देवी, डॉ तनूजा मौर्य, डॉ शिवप्रसाद, डॉ आबिदा, डॉ दीप्ति राणा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
फोटो – कैरियर काउंसलिंग में प्रतिभागी छात्र छात्रायें (14आरडीपी4)
