ब्रेकिंग न्यूज़- ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, मनसा देवी फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत..
उत्तराखंड: ऋषिकेश में मनसा देवी रेलवे फाटक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे फाटक पार करते समय एक व्यक्ति अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति सत्संग में जाने के लिए निकला था और फाटक से गुजरते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे और पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक की शिनाख्त और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए रेलवे और प्रशासन को फाटक पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।