राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 587 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, 27 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 587 नर्सिंग अधिकारियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव पर इस भर्ती को मंजूरी देते हुए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिससे राज्यभर के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आम लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने के साथ-साथ खाली पदों को तेजी से भरा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि बीते एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 287 चिकित्सकों और 180 एएनएम के पदों पर भी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में मानव संसाधन की कमी काफी हद तक पूरी होने की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि इन भर्तियों से न सिर्फ मेडिकल कॉलेजों का संचालन सुचारू होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
सोमवार को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ में 480 नियमित पद, जबकि 107 बैकलॉग पद शामिल हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर से 17 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। चयन बोर्ड के अनुसार आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे, ताकि उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। भर्ती में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के लिए 336 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक 75 व नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के लिए 32 पद हैं। कुल मिलाकर यह भर्ती स्वास्थ्य संस्थानों में लंबे समय से खाली चल रहे महत्वपूर्ण पदों को भरने में बड़ी भूमिका निभाएगी। इससे राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में न केवल मानव संसाधन की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं और आने वाले दिनों में भी अन्य पदों पर भर्तियां जारी रहेंगी।