अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश, अब तक 100 से ज्यादा शव बरामद..
देश-विदेश: गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार यानी 12 जून की दोपहर के समय एयर इंडिया(Air India) का प्लेन क्रैश हो गया है। पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस विमान में करीब 242 यात्रियों के सवार होने की खबर है। जिसमे से 100 से अधिक लोगों के शव बरामद हुए हैं। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी लपटें और काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। जिससे सभी यात्रियों की मौत की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती जानकारी से पता चल रहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ये हादसा हुआ है। प्लेन लंदन के लिए रवाना हो रहा था। टेकऑफ करते समय ये हादसा हुआ। आस-पास की इमारत या दीवार से टकराने की वजह से ये प्लेन क्रैश हुआ है। वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन का एक विंग टूटकर गिरा हुआ है। प्लेन में लगी आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मी पानी की बौछार कर रहे हैं। फिलहाल शुरुआती जानकारी के अनुसार आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। प्लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ज्यादातर हिस्सा आग में झूलस गया है। जिस बिल्डिंग से प्लेन लगकर क्रैश हुआ है उसे भी नुकसान हुआ है। बता दें कि एयरपोर्ट के पास सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
