उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, पंजीकरण ने पार किया 19 लाख का आंकड़ा..

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, पंजीकरण ने पार किया 19 लाख का आंकड़ा..

 

 

उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले ही पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच चुका है। इसमें सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं, जहां अब तक 6 लाख 48 हजार से ज्यादा श्रद्धालु खुद को पंजीकृत करवा चुके हैं। चारधाम यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की आध्यात्मिक घाटियों की ओर आकर्षित करती है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन को देखते हुए प्रशासन भी व्यापक तैयारियों में जुट गया है। यात्रा की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रूट प्लानिंग, चिकित्सा सुविधाएं, परिवहन प्रबंधन और आवास इंतजामों को बेहतर करने के प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है ताकि यात्रियों की संख्या और उनकी सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन किया जा सके।

आपको बता दें अभी तक केदारनाथ धाम के लिए 6 लाख 48 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 3-3 लाख से ज्यादा पंजीकरण और हेमकुंड साहिब के लिए 32 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। हर साल उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह रिकॉर्ड आंकड़ा न केवल श्रद्धा की अभिव्यक्ति है, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देने वाला साबित होगा। चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो रहा है। राज्य सरकार और प्रशासन यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। रूट प्लानिंग, स्वास्थ्य सुविधाएं, पार्किंग व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top