उत्तराखंड

सहकारिता शक्ति सम्मान में उत्तराखंड की 35 महिलाओं को किया गया सम्मानित..

सहकारिता शक्ति सम्मान में उत्तराखंड की 35 महिलाओं को किया गया सम्मानित..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 35 महिलाओं को “सहकारिता शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया। उनका कहना हैं कि इस साल सहकारिता से जुड़े 1100 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें करीब 30 लाख लोग हिस्सा लेंगे। सहकारिता मंत्रालय का उद्देश्य सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना है।

आईआरडीटी सभागार में आयोजित “सहकारिता से महिला सशक्तीकरण” कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 670 सहकारी समितियां हैं। जिनको तीन गोष्ठियां एवं कार्यशालाएं आयोजित करनी होंगी। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में 200 और मैदानी क्षेत्रों में 400 लोगों को कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही 280 बैंक शाखाएं 300 कार्यक्रम करेंगी, और सहकारिता जागरूकता बढ़ाने पर फोकस करेगी। जिला और राज्य स्तर पर भी दो से तीन बड़े कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर होंगे। निबंधक सहकारिता इस संबंध में कार्यक्रम विवरण जारी करेंगे। सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर का कहना हैं कि सहकारी समितियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है। वही निबंधक सहकारिता सोनिका ने कहा कि महिलाएं  सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से रूप से आत्मनिर्भर बनें। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर यह पहल प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करेगी और अधिक से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाएगी

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना हैं कि पहले भर्तियों में गड़बड़ी होती थी, लेकिन अब सभी नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से हो रही हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है और सरकार की ईमानदार कोशिशों से भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष बनी है। मंत्री का कहना हैं कि “अगर कोई अच्छा काम होता है, तो उसका विरोध भी होता है, लेकिन मैं विरोध से घबराने वाला नहीं हूं। साथ ही सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य में एक लाख लखपति दीदी बनी हैं। जिसे दो लाख तक ले जाना है।

इनका हुआ सम्मान..

समारोह में महिला समितियों का नेतृत्व एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में हेमा घुगत्याल, बबली त्रिपाठी, लीला बोरा, सुधा जोशी, सुनिता रौतेला, रुचि राणा, यामिनी रावत, जूली, आशिमा नेगी, शिखा बिंदोला, नेहा नेगी, सरिता पासी। बैंकिंग क्षेत्र में शामिल महिलाओं में वंदना लखेड़ा, श्वेता उपाध्याय, आरती डोभाल, कविता गोदियाल, भावना भट्ट, शशि सती, निधि राणा, रेणुका रावत, दीपिका पुरोहित, सुनिता शर्मा, सुमन रावत, मालती देवी, शोभना देवी, प्रीति भंडारी, पूजा गौड, अवंतिका भंडारी, गीतांजलि नेगी, अन्नपूर्णा, विमला जोशी, रेनु, कविता देवी एवं कुछ अन्य को सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top