उत्तराखंड

15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग..

15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग..

 

 

 

उत्तराखंड: पहली बार देहरादून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेटर भी शामिल होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की तरफ ये इस लीग की शुरुआत की जा रही है। टी-20 की ये लीग 15 सितंबर से शुरू होगी। ये लीग 22 सितंबर तक चलेगी। जिसमें महिला और पुरुष टीम के टोटल 16 मैच होंगे।

आपको बता दें कि इस लीग के मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें भारतीय क्रिकेटर राजन कुमार, आकाश मधवाल, कुनाल चंदेला, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी शामिल है। आईपीएल की तरह ही यूपीएल के पहले संस्करण में टोटल आठ टीमों के बीच मैच होंगे। यूपील में भाग लेने वाली टीमों में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, देहरादून वॉरियर्स, यूएसएन इंडियंस, नीताल एसजी पाइपर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन आदि टीमें शामिल है। आठ में से पांच टीमें पुरुषों की और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। यूपीएल में पुरुष विजेता टीम को 25 लाख रूपए तो वहीं रनरअप को 15 लाख रुपये की इनाम राशी दी जाएगी। तो वहीं महिलाओं में से विजेता टीम को सात लाख तो वहीं रनरअप टीम को तीन लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top