11 को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन..
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा रुद्रप्रयाग में जनजानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के निजी सचिव नवीन परमार ने बताया कि बुधवार 11 मई को अपराहन 12 बजे उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा रुद्रप्रयाग स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जनजानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (मंत्री स्तर) डाॅ आरके जैन प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक भी की जाएगी। आयोग द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को इस संबंध में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
