टैंकरों के माध्यम से टैंकों में पानी डालने की मांग..
रुद्रप्रयाग: गत फरवरी माह से दरमोला, स्वीली व डुंगरी में पानी की गंभीर समस्या को लेकर जन अधिकार मंच रुद्रप्रयाग ने पेयजल स्त्रोत मठियाणागढ़ टैंक पर टैंकरों के माध्यम से पानी डालने या खच्चरों से उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि क्षेत्र की समस्या का हल हो सके।
जन अधिकार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत डुंगरी, स्वीली व दरमोला में पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पीने के पानी के साथ ही मवेशियों के लिए पानी जुटना काफी मुश्किल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को ढ़ाई किमी प्राकृतिक स्त्रोतों पर पानी ढोना पड़ रहा है।
वहीं सेम गांव में भी पानी की कमी हो रही है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के लिए आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोत मठियाणागढ में स्थित टैंक पर प्रतिदिन दो टैंकरों से पानी डालने का आग्रह किया था। जिस पर अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है। वर्तमान में स्त्रोत के टैंक पर एक टैंकर से पानी डाला जा रहा है। जो उक्त गांवों के लिए पर्याप्त नहीं है। ग्राम स्वीली व डुंगरी में सड़क सुविधा न होने के चलते खच्चरों सेे पानी की आपूर्ति की जा सकती है। स्वीली व डुंगरी में पानी की समस्या को देखते हुए पेयजल स्त्रोत मठियाणागढ़ स्त्रोत पर टैंकरों के माध्यम से पानी डालने या खच्चरों से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि क्षेत्र की समस्या का हल हो सके।
