आसमान से घर में गिरे अनमोल खजाने से बदली इस शख्स की किस्मत..
देश-विदेश: कई बार इंसान की कही हुई कहावतें सच हो जाती है. जब भी किसी शख्स की किस्मत पलटती है, तो उसे चमकते देर नहीं लगती. जी हां जब कभी ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़कर ही देता है, और ये सच हुआ है, इंडोनेशिया के रहने वाले शख्स के साथ. जो पलभर में करोड़पति बन गया है. इंडोनेशिया में 33 साल के जोशुआ हुतागलुंग के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसके घर पर आसमान से अचानक एक अनमोल खजाना आ गिरा और वो रातों रात अरबपति बन गया। दरअसल जोशुआ के घर पर आसमान से एक बड़ा सा उल्कापिंड (Meteorite) गिरा। यह करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना नायाबह उल्कापिंड है।
इस उल्कापिंड का वज़न 2.1 किलोग्राम बताया जा रहा है। जब यह गिरा तो उनके घर की छत में बड़ा सुराख हो गया है। घर के जमीन में घुस गया। जोशुआ ने घर के जमीन को खोदकर गड्ढ़े के अंदर से उस नायाब उल्कापिंड को बाहर निकाला।
जोसुआ ने बताया कि उल्कापिंड गिरने से 15 सेंटीमीटर जमीन में गड्ढा भी हो गया था । हालांकि आकाश से गिरा यह पत्थर जोसुआ के लिए काफी लकी साबित हुआ है । यह उल्कापिंड करीब 4.5 अरब साल पुराना बताया जा रहा है। इसकी कीमत 857 डॉलर फी ग्राम है। इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रुपये मिले हैं।
जोशुआ का कहना है कि जिस वक्त यह उल्कापिंड गिरा तो वो अपने घर के बगल में काम कर रहा था। जोशुआ के मुताबिक जब उल्कापिंड को जमीन से निकाला तो वह काफी गर्म था और कहीं-कहीं से टूटा हुआ था और जब वह गिरा तो उनके घर के कई हिस्से हिल गए थे, जब मैंने छत की तरफ देखा तो वह टूटी हुई थी।
जैसे यह बात आसपास के लोगों को पता चली तो देखने वालों का तांता लग गया। जोसुआ का कहना है कि वह इस पैसे से अपने तीनों बच्चों को पढ़ाएगा और चर्च के जरिए लोगों की भलाई के लिए खर्च करेगा।
