अब आ रही गढ़वाल राइफल के जवान की खुदकुशी की ख़बर
आशीष ने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चला
केदारनाथ विधायक मनोज रावत के मुताबिक जवान आशीष आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
रुद्रप्रयाग : गढ़वाल राइफल के जवान आशीष नेगी की मौत के बारे में एक खबर कल शाम से सोशल मीडिया में आयी थी । बताया जा रहा था की रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गांव के ग्वाड़ – ज्यूलना के आशीष सिंह नेगी जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये है । परन्तु ईटीवी न्यूज़ और अमर उजाला के मुताबिक जवान आशीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। खबर के मुताबिक ये अभी तक पता नहीं लग पाया है कि आशीष ने यह कदम किन हालातों में उठाया है। जवान आशीष पुंछ के मेंढर सबडिवीजन में नियंत्रण रेखा पर तैनात थे। खबर के मुताबिक आठ गढ़वाल राइफल के जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जवान मौके पर गए तो लांस नायक आशीष खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया। खबर है डॉक्टर ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। उधर केदारनाथ विधायक मनोज रावत के मुताबिक जवान आशीष आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हैं।
विधायक मनोज रावत में लिखा है कि ‘‘रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गांव के ग्वाड़ – ज्यूलना के आशीष सिंह नेगी सुपुत्र श्री विक्रम सिंह जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये। आशीष 8th गढ़वाल राइफल्स के जवान थे। उन्होंने उत्तराखंड की उच्च सैन्य परंपरा का निर्वहन किया। सारा देश उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करता है।
दुखद खबर#रुद्रप्रयाग जिले की #केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ – ज्यूलना के आशीष सिंह नेगी सुपुत्र श्री विक्रम…
Posted by Manoj Rawat on Monday, 8 June 2020
