उत्तराखंड

केदारनाथ आपदा- दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से 27 यात्री पहुंचे धाम, 23 वापस लौटे..

केदारनाथ आपदा- दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से 27 यात्री पहुंचे धाम, 23 वापस लौटे..

दो दिन में 77 यात्रियों ने किए दर्शन..

 

 

उत्तराखंड: आपदा के बाद केदारनाथ के लिए दोबारा शुरू हुई हेलीकॉप्टर यात्रा के दूसरे दिन 27 यात्री धाम पहुंचे। वहीं 23 यात्री दर्शन कर लौट आए। दो दिनों में हेलीकॉप्टर से 77 यात्री धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। दूसरी तरफ धाम में रुके अन्य 18 लोग भी वापस लौटे हैं। शुक्रवार को सुबह सात बजे से गुप्तकाशी व शेरसी हेलिपैड से हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। दोनों हेलीकॉप्टर ने तीन-तीन शटल कीं। हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे का कहना हैं कि खराब मौसम के कारण सुबह 11 बजे से हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही। दूसरी तरफ केदारनाथ से अन्य 18 लोग भी हेलीकॉप्टर से वापस लौटे। धाम में मौजूद बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग वापस लौटे हैं, वह सभी स्थानीय हैं जो व्यवसाय व अन्य कार्य करते हैं। एनडीआरएफ के कमांडेंट का कहना हैं कि रेस्क्यू पूरा होने के बाद भी उनके जवान पैदल मार्ग से धाम तक खोजबीन में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्वान दल की मदद से अन्य संभावनाओं के खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ मिला नहीं है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top