अभी-अभी यहां नहर में मिली लाश, मचा गया हड़कंप..
उत्तराखंड : हल्द्वानी के टीपी नगर इलाके में देर रात से गायब एक युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी मिलते ही टीपी नगर चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,वहीं घटना से मृतक के परिवार वालों के रो-रोकर बुरे हाल हो रहे है।
जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड पंचक्की निवासी महेश चंद्र उम्र 45 साल कल शाम से गायब हुए थे लिहाजा परिवार वालों ने टीपी नगर चौकी में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रात भर खोजबीन के बावजूद लापता महेश का कहीं भी पता नहीं चल पाया है।
सुबह उसके घर से ही 200 मीटर दूर पास ही नहर में किसी ने अज्ञात लाश होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक रामपुर रोड का ही रहने वाला महेश चंद्र है मृतक के दो बच्चे हैं कल देर शाम से महेश चंद्र घर से लापता है। चौकी इंचार्ज टीपी नगर संजीत राठौर का कहना है कि फिलहाल पुलिस घटना की जांचपड़ताल कर रही है।
