उत्तराखंड

उत्तराखंंड में शीतलहर की चेतावनी , हो जाए सावधान…

उत्तराखंंड में शीतलहर की चेतावनी…

देहरादून : इन दिनों उत्तराखंड कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम चल रहा है। आलम यह है कि तीन दिन से अल्मोड़ा में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। बुधवार को भी अल्मोड़ा उत्तराखंड में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.1 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुुरुवार से शीतलहर चल सकती है। विशेषकर मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा हो सकता है।

चटख धूप के बावजूद सर्द हवा लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है। प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम है। अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़ और जोशीमठ में भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के पास रिकार्ड किया गया। देहरादून स्थित राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

शहरों का तापमान शहर : अधि/न्यूनतम

अल्मोड़ा 21.1/-3.1 , पिथौरागढ़ 17.6/1.1 , जोशीमठ 19.6/1.1 , चम्पावत 17.2/3.9 , मसूरी 17.4/4.6 , यूएसनगर 23.2/3.2 , हरिद्वार 21.7/3.4 , उत्तरकाशी 22.8/4.8 , मुक्तेश्वर 16.2/3.5 , पंतनगर 23.2/3.2 , नई टिहरी 16.0/4.4 , देहरादून 24.1/5.6

मैदानी इलाकों में ज्यादा रहेगा प्रकोप !!!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top