उत्तराखंड

शत-प्रतिशत रहा विद्या मंदिर का परीक्षाफल

विद्या

रुद्रप्रयाग। सरस्वती विद्या मंदिर सुमाड़ी की कक्षा दसवीं की छात्रा पल्लवी भट्ट ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में 17वां स्थान हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कपटियाल ने कहा कि विद्यालय का रिजर्ट शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने छात्रों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष विद्यालय से छात्र मेरिट सूची में आ रहे हैं। यह शिक्षकों के लिए गौरव की बात की है। विद्यालय के शिक्षक सत्यप्रकाश पुरोहित, नारायण गौड़, राकेश नेगी, दिवान सिंह रावत, कृष्ण राणा, दीपक जगवाण, गोविंद, स्कूल प्रबंधक सते सिंह रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सेमवाल ने पल्लवी भट्ट के साथ ही उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

वहीं एसजीएसवीएम सुमननगर देहरादून में 12वीं कक्षा के छात्र ऋषभ पोस्ती ने 23वीं रेंक हासिल की है। ऋषभ के पिताजी राजकीय इंटर काॅलेज रामाश्रम, जखोली में जीव विज्ञान पढ़ाते हैं। मूल रूप से लमगौंडी निवासी ऋषभ की सफलता पर उसके अभिभावकों ने खुशी जताई है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top