देश/ विदेश

व्हाट्सअप अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला हैं ये खास फीचर्स..

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला हैं ये खास फीचर्स..

देश-विदेश: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। नई पॉलिसी के डर से बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सऐप का इस्तेमाल काफी कम कर दिया हैं। हालांकि अभी भी व्हाट्सऐप मोस्ट पॉपुलर ऐप्स में से एक हैं। कंपनी अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स लॉन्च करती रहती हैं। इस साल व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप के लिए वीडियो और वॉयस कॉल सपोर्ट और कई दूसरे फीचर्स शामिल करने जा रहा हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप चैट को मजेदार बनाने के लिए कंपनी व्हाट्सऐप का रंग बदलने वाला फीचर भी लेकर आ रही है. साथ ही आने वाले दिनों में आप व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स वीडियोज भी देख सकते हैं। आइये जानते हैं आने वाले समय में व्हाट्सऐप पर कौन-कौन से नए फीचर आने वाले हैं।

 

व्हाट्सएप चैटबॉक्स का कलर बदल पाएंगे- व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इसी क्रम में एक नया और मजेदार फीचर व्हाट्सऐप में जुड़ने वाला है. जिसके तहत यूजर्स व्हाट्सऐप चैटबॉक्स का रंग बदल सकते हैं। नए फीचर में यूजर्स को टेक्स्ट का कलर बदलने का भी मौका मिलेगा. आप चैट टेक्स्ट का कलर फ्लूरोसेंट ग्रीन कर सकते हैं। अभी इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड- व्हाट्सऐप पर ऐसा ही एक और मजेदार फीचर आने वाला है वॉयस मैसेज को सुनने का इस फीचर में यूजर्स को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर वॉयस मैसेज सुनने की सुविधा मिलेगी। इससे आप वॉयस मैसेज को फ़ास्ट या स्लो स्पीड में सुन पाएंगे। इसमें 1.0X, 1.5X और 2.0X तीन प्लेबैक स्पीड के ऑप्शन मिलेंगे।

 

व्हाट्सएप पर देख पाएंगे इंस्टाग्राम रील्स- आने वाले दिनों में व्हाट्सएप पर एक और मजेदार फीचर आने वाला है। इसमें आप व्हाट्सऐप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देख पाएंगे। व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम की शॉर्ट वीडियोज देखने के लिए एक सेक्शन होगा, जहां यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स देख पाएंगे। हालांकि ये फीचर कब तक आएगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top