उत्तराखंड

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को छात्र ने किया ब्लैक मेल, मांगे 25 हज़ार रुपए..

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को छात्र ने किया ब्लैक मेल, मांगे 25 हज़ार रुपए..

उत्तराखंड: सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के हाल में ही रिलीज हुए गढ़वाली गाने क्वी त बात होली को लेकर एक युवक द्वारा ब्लेकमेलिंग करने का मागला सामने आया हैं। मामले में नेगी की शिकायत पर पुलिस ने उस युवक की पहचान कर उससे जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने नेगी से गाफ़ी माँगी, जिसके बाद थाने में लिखित माफी मांगने के बाद नरेंद्र सिंह नेगी की सिफारिश पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

 

दरअसल पौड़ी जिले के 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत, क्वी त बात होली’ कॉपी कर अपने यूट्यूब चैनल में डाल दिया। इसके बाद जब लोकगायक नेगी के समर्थकों द्वारा एतराज किया गया। तो युवक नेगी और उनके समर्थकों से अकाउंट में 20 हजार रुपए जमा करने की मांग करने लगा। नेगी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की।

लेकिन वो नहीं माना इसके बाद नेगी ने साइबर क्राइम के तहत पौड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। और पुलिस छात्र को गिरफ्तार कर थाने ले आई। छात्र ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। इस पर नेगी का दिल भी पसीज गया और उन्होंने पुलिस को पत्र देकर उसे छोड़ने के लिए कहा और फिर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top