उत्तराखंड

एक और जगह में बारिश से तबाही का मंज़र

मोरी ब्लॉक के पिसा गावँ के पास फटा बादल फटने से तबाही

उत्तरकाशी : मंगलवार को दो जगह फ़टे थे बादल , पिसा गाव के पास भी हुई तबाही उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के पिसा गावँ के पास फटा बादल फटने से तबाही का नज़ारा देखने को मिल रहा है ।

बादल फटने की वजह से नैटवाड़ – धौला पैदल मार्ग में अब तक मकान, दो पुलिया और 6 घराट बहे चुके है । आपको बता दें कि पिसा गावँ मोरी तहसील के अंर्तगत स्थित है ।बादल फटने से टौंस नदी का भी काफी बढ़ गया है जिसका चलते टौंस नदी बह रही अपने विकराल रूप में नजर आ रहा है फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है टौंस नदी के किनारे वाली जगहों को प्रशासन द्वारा अलर्ट कर दिया गया है।

दूरस्थ और नेटवर्किंग न होने के चलते एक दिन बाद बादल फटने की लगी सूचना सामने आई है । घटना स्थल जनपद मुख्यालय से 180 किमी दूरी पर है ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top