उत्तराखंड

66 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस क्षेत्र में किया गया है शामिल..

66 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस क्षेत्र में किया गया है शामिल..

अधिसूचना जारी होने के बाद एसपी ने दिए चौकी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जनपद के 66 राजस्व गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित करने का उत्तराखण्ड शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को गांवों में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

राजस्व पुलिस व्यवस्था के अधीन 63 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने इस संबंध में जनपद स्तर पर आदेश निर्गत कर दिए हैं। राजस्व ग्राम तिनसोली, डांगी व बक्सीर को थाना गुप्तकाशी, राजस्व ग्राम गैड, गडगू, जलई-सुरसाल, बुरूवा, जुगासू, मादली, गिरोली व बष्टी लग्गा जग्गी को थाना ऊखीमठ, नैणी पौंडार, संगूड, बष्टी, कलाकोट व सेरातोक को थाना अगस्त्यमुनि में सम्मिलित किया गया है।

जबकि राजस्व गांव सांदर, आमडाला, ग्वाड़ लग्गा पुनाड़, कमेड़ा, चिनग्वाड़, खुरड़, धुयेंली, ग्वेफड़, तूना, लमेरी, घंडियालका, पुनाड़, बर्सू, बेला, रतूड़ा, क्यार्क-नांदला, डुंगरी, सुमेरपुर, तिलणी को कोतवाली रुद्रप्रयाग एवं राजस्व ग्राम शिवानंदी, सौड़ लग्गा कलना, कलना, गडोरा, बणखिल, पोखरी, सिमतोली, कांडा, भुनका वल्ला व भुनका पल्ला को रिपोटिंग पुलिस चौकी घोलतीर में सम्मिलित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। साथ ही इन ग्रामों से सम्बन्धित अपराध आंकड़े व अन्य आवश्यक जानकारियों को थाना व चौकी स्तर पर जुटाने के निर्देश दिए है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top