उत्तराखंड

एसपी ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का आकस्मिक निरीक्षण..

एसपी ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का आकस्मिक निरीक्षण..

शस्त्रों की अच्छी तरह हैंडलिंग करने पर पांच कार्मिकों को नगद पुरस्कार की घोषणा..

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस लाइन रतूड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर सीओ एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा शस्त्रों की अच्छी तरह से हैण्डलिंग करने पर पांच कार्मिकों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

शुक्रवार को एसपी विशाखा भदाणे ने पुलिस लाइन परिसर एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्र हैण्डलिंग कराई गई। शस्त्रों की अच्छी तरह से हैण्डलिंग करने पर मुख्य आरक्षी प्रदीप, नवनीत, अनुज, अंकित, अवतार सिंह को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल ने उपस्थित सभी कार्मिकों को शस्त्रों की हैण्डलिंग एवं खोलने जोड़ने के बारे में डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी।

एसपी ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण करने पर पाया कि विभाग के नाम पर आवंटित भूमि का समतलीकरण कर भविष्य के लिए निर्माण कार्य किए जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में आंकलन तैयार किए जाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। पुलिस लाइन में उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर समस्याएं जानी गई।

किसी ने कोई समस्या व्यक्त नहीं की। आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित की जाने वाली पुलिस परेड के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को अभी से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, लाइन सूबेदार दमयन्ती गरोड़िया, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top